कुलदीप ने ENG के खिलाफ काटा गदर, अश्विन-बुमराह सब पीछे छूटे

7 Mar 2024

Credit: BCCI/JIO Cinema/Getty

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गदर मचा दिया.

कुलदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके. नतीजतन इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर ही सिमट गई.

कुलदीप ने इस दौरान बेन स्टोक्स को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए.

देखा जाए तो कुलदीप गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

कुलदीप ने इस मामले में अक्षर पटेल को पछाड़ दिया. कुलदीप ने अपनी 1871वीं गेंद पर 50वां विकेट लिया.

सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट (भारत): 1871- कुलदीप यादव 2205- अक्षर पटेल 2520- जसप्रीत बुमराह

अपना 12वां टेस्ट मैच कुलदीप यादव ने अब तक 51 विकेट लिए हैं. कुलदीप 4 बार पारी में पांच विकेट हॉल ले चुके हैं.