07 Mar 2024
Credit: BCCI/Social Media/Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है.
यह मैच भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास है. अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं.
अश्विन को मुकाबले की शुरुआत से पहले सम्मानित किया गया. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को स्पेशल कैप भेंट की.
37 वर्षीय अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण और दोनों बेटियां भी इस खास मौके पर उपस्थित रहीं.
अश्विन जब मैदान पर फील्डिंग के लिए जा रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए. देवदत्त पडिक्कल और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.