09 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया.
सीरीज जीतने बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से ट्रॉफी हासिल की. हालांकि रोहित ने ट्रॉफी मिलने के बाद जो किया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.
रोहित ने युवा खिलाड़ियों सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को ट्रॉफी थमा दी. बाद में सरफराज-ध्रुव ने बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया.
भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है.
भारत को इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद टेस्ट मैच में हार मिली थी. मगर फिर रोहित ब्रिगेड ने जोरदार वापसी करते हुए बाकी के चारों मैच जीत लिए.
कुलदीप यादव 'प्लेयर ऑफ द मैच' और यशस्वी जायसवाल 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.