09 Mar 2024
Credit: BCCI/JIO Cinema/Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया है.
इस मुकाबले के तीसरे दिन (9 मार्च) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करने नहीं उतरे.
रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तानी का जिम्मा संभाला.
रोहित शर्मा को पीठ में तकलीफ थी, जिसके चलते वह मैदान पर नहीं आए. रोहित को लेकर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया.
बीसीसीआई ने X पर लिखा, 'कप्तान रोहित शर्मा पीठ में अकड़न के कारण तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं.'
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की पहली पारी में 103 रन बनाए थे. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक (110) जड़ा.
रोहित के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक रहा. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की ओर से सर्वाधिक 9 शतक लगाए हैं.