8 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में जारी है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग की है. कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतकीय पारियां खेलीं.
गिल के आउट होने के बाद सरफराज खान बैटिंग करने आए. सरफराज ने 56 रनों की पारी खेली है.
हालांकि सरफराज को शुरुआत में ही दो बार किस्मत का साथ मिला. भारत की पहली पारी के 66वें ओवर में यह वाकया हुआ.
उस ओवर की तीसरी गेंद पर सरफराज ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया. हालांकि शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद बेन स्टोक्स के अंगूठे से छिटककर जमीन पर जा लगी.
इसके बाद हूटर भी बज गया क्योंकि वह गेंद नो-बॉल थी. यानी स्टोक्स यदि कैच पकड़ भी लेते तो सरफराज बच जाते.
पूरे वाकये के चलते इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश दिखे. उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया.