07 Mar 2024
Credit: BCCI/Getty/JIO Cinema
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में हो रहा है.
इस मैच के पहले दिन (7 मार्च) यशस्वी जायसवाल ने तबाही मचा दी. यशस्वी ने भारत की पहली पारी में 58 गेंदों पर 57 रन बनाए.
यशस्वी ने इस दौरान पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यशस्वी ने ये तीनों छक्के शोएब बशीर के एक ही ओवर में लगाए.
यशस्वी जायसवाल ने अपनी 57 रनों की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हजार रन भी पूरे कर लिए.
यशस्वी सबसे तेज हजार टेस्ट रन पूरा करने वाले भारतीय ओपनर हैं. यशस्वी ने अपनी 16वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की.
यशस्वी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की.
मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारत ने पहले दिन स्टम्प के साथ एक विकेट पर 135 रन बना लिए थे.