बार्मी आर्मी ने कोहली का उड़ाया मजाक, भारतीय फैन्स ने दिया तगड़ा जवाब

30 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह अपना खाता तक नहीं खोल सके.

कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. वर्ल्ड कप में कोहली पहली बार डक पर आउट हुए.

शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने ट्रोल करने की कोशिश की.

बार्मी आर्मी ने अपने X अकाउंट पर एक मीम शेयर किया. इसमें बत्तख के चेहरे पर विराट कोहली की तस्वीर थी. इसके कैप्शन में लिखा था, 'अभी सुबह की सैर पर निकला हूं.'

बार्मी आर्मी को यह मजाक भारी पड़ गया और भारतीय फैन्स ने इस हरकत का करारा जवाब दिया.

एक फैन ने लिखा, नीचे से प्वाइंट्स टेबल चेक कर. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'आजा तुझे प्वाइंट्स टेबल दिखाता हूं.'

आपको बता दें कि इंग्लिश टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह शुरुआती छह में से पांच मुकाबले गंवा चुकी है.