आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों से जीत हासिल की.
टीम इंडिया की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही. शमी ने सात ओवर्स में 22 रन देकर चार विकेट लिए.
शमी ने इस दौरान बेन स्टोक्स के खिलाफ ऐसा ओवर फेंका, जिसे इस वर्ल्ड कप का सबसे बेस्ट ओवर कहा जा रहा है.
इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शमी ने शुरुआती पांच गेंदों पर बेन स्टोक्स को काफी परेशान किया. स्टोक्स जहां कुछ गेंदों पर बीट हुए, वहीं कुछ को वह किसी तरह डिफेंस कर पाए.
फिर आखिरी गेंद पर स्टोक्स का धैर्य पूरी तरह जवाब दे गया. स्टोक्स गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पूरी तरह चूक गए और उनके स्टम्प्स बिखर गए.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा इस ओवर को लेकर कहते हैं, 'बेन स्टोक्स को शमी का ओवर इस वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ ओवर था. शमी निरंतर थे और एक बेहतरीन बल्लेबाज से प्रश्न पूछे. दुर्भाग्य से, बल्लेबाज ने लड़ाई से हटने का फैसला किया.'
मोहम्मद शमी को मौजूदा वर्ल्ड कप में शुरुआती चार मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला था. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर उन्होंने शानदार वापसी की.