रोहित की सरफराज को हेलमेट पहनने की सलाह आई काम, जानें क्यों

10 Mar 2024

Credit: JIO Cinema/BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान छाए रहे. सरफराज ने अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए.

इस सीरीज के दौरान एक वीडियो की खूब चर्चा हुई थी, जो रांची टेस्ट मैच का था. वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सरफराज को फटकार लगाते दिखे थे.

नाराजगी की वजह बनती भी थी क्योंकि सरफराज बिना हेलमेट के क्लोज-इन पोजीशन पर  खड़े हो गए थे. रोहित ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था, 'ओए, हीरो नहीं बनने का.'

इसके बाद सरफराज ने रोहित की इस सलाह को अपने जेहन में रखा और क्लोज-इन पोजीशन पर हमेशा हेलमेट पहनकर ही फील्डिंग की.

खास बात यह है कि इस हेलमेट ने ही धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान सरफराज खान को चोटिल होने से बचाया. 

धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कुलदीप की गेंद पर बशीर ने शॉट मारा, जो सरफराज के हेलमेट पर जा लगी थी.

यदि सरफराज ने हेलमेट नहीं पहना होता तो वो चोटिल हो सकते थे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.