यादगार जीत के बाद भी निराश हैं कप्तान रोहित, बताया कहां रह गई कमी

30 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया.

टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही. रोहित ने 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत हासिल हुई है. इससे पहले उसने साल 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा निराश हैं. रोहित ने कहा कि पहले पावरप्ले में विकेट्स खोना अच्छी बात नहीं है.

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पहले पावरप्ले में तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. फिर आपको एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो हमने की. लेकिन फिर हमने विकेट खो दिए जिसमें मेरा विकेट भी शामिल था. मुझे लगता है कि हम 30 रन पीछे रह गए.'

रोहित ने आगे कहा, 'शुरुआती 10 ओवर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था. आपको सिर्फ अपने शॉट ही नहीं, बल्कि परिस्थिति के अनुसार भी खेलना होता है. यदि आपके पास अनुभव है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए.'

भारतीय टीम की यह लगातार छठी जीत रही. भारत अब दो नंवबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका का सामना करेगा.