श्रेयस का पीछा नहीं छोड़ रही ये कमजोरी, अब इंग्लिश गेंदबाज ने किया चलता

30 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रेयस अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. श्रेयस 16 गेंदों पर सिर्फ चार रन बना पाए.

श्रेयस को क्रिस वोक्स ने शॉर्ट बॉल पर आउट किया. श्रेयस ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई और मार्क वुड ने मिड-ऑन रीजन में कैच लपक लिया.

श्रेयस अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं, लेकिन कई बार शॉर्ट बॉल को लेकर उनकी दिक्कत सामने आती रही है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस अय्यर को शॉर्ट बॉल पर आउट किया था.

भारतीय उपमहाद्वीप में श्रेयस की ये कमजोरी उतनी खुलकर सामने नहीं आती है. लेकिन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में जहां उछाल बढ़िया होती है, वहां श्रेयस लगभग हर बार इसी गेंद पर फंसते हैं.

साल 2020 में जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब श्रेयस शॉट गेंदों का सामना नहीं कर पाए थे. अय्यर ने तब 0, 12, 2, 38 और 19 का स्कोर ही बनाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 100 रनों से जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या इंजर्ड होने के चलते इस मैच के लिए भी अनुपलब्ध थे.