सीरीज हार के बाद अंग्रेजों की अक्ल आई ठिकाने, अब यहां समय बिताएंगे खिलाड़ी

26 FEB 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

इंग्लैंड को भारत के हाथों रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी.

अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 फरवरी से खेला जाएगा. यानी अगले टेस्ट में एक हफ्ते से ज्यादा का समय बचा है.

जब वाइजैग टेस्ट के बाद 10 दिन का ब्रेक मिला था, तो इंग्लैंड की पूरी टीम ने अपना खाली समय अबु धाबी में बिताया था.

लेकिन इस बार इंग्लिश खिलाड़ी चंडीगढ़ और बेंगलुरु में समय बिताएंगे. फिर वे धर्मशाला का रुख करेंगे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने PTI को बताया, 'पांचवें टेस्ट से पहले टीम चंडीगढ़ और बेंगलुरू में समय बिताएगी. ब्रेक के दौरान उनके नेट अभ्यास करने की संभावना नहीं है. टीम टेस्ट से लगभग तीन दिन पहले (4 मार्च को) धर्मशाला पहुंचेगी.'

25 जनवरी से शुरू हुई सीरीज के लिए भारत पहुंचने से पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अबु धाबी में ही ट्रेनिंग की थी.

हालांकि अबु धाबी में ट्रेनिंग का फायदा इंग्लिश खिलाड़ियों को नहीं हुआ और भारतीय कंडीशन्स में स्पिनर्स के सामने वे जूझते नजर आए.