19 FEB 2024
Credit: Getty/BCCI/Social Media
भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में रोहित शर्मा मैदान पर लेटकर रिव्यू का इशारा कर रहे हैं. रोहित ने ये रिव्यू आर. अश्विन की गेंद पर बेन डकेट के खिलाफ लिया था.
हालांकि डकेट को तीसरे अंपायर ने भी नॉटआउट दिया था, क्योंकि गेंद लेग-स्टम्प के बाहर पिच हुई थी.
खैर जो भी हो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
राजकोट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 131 रन बनाए थे.
भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.