29 JAN 2024
Credit: Getty/BCCI/ECB
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इस हार के बाद शुभमन गिल पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और वह पहले टेस्ट में सिर्फ 23 रन ही बना पाए.
अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने गिल को लेकर बड़ी बात कही है. जाफर ने कहा कि गिल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं रोहित तीसरे नंबर पर खेलें.
जाफर ने X पर लिखा, 'मैं समझता हूं कि गिल और जयसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं रोहित को दूसरे टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. बैटिंग में अपनी बारी आने का इंतजार करने से शुभमन को मदद नहीं मिल रही है.'
जाफर ने आगे लिखा, 'बेहतर होगा कि गिल पारी की शुरुआत करें. रोहित स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं, इसलिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को लेकर उन्हें ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.'
तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए गिल पिछले 5 टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं ला पाए हैं.
गिल का टेस्ट एवरेज गिरकर 30 से कम चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 29.52 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं.