कोहली कटक वनडे से भी होंगे बाहर? कैसी है घुटने की सूजन, आया ये अपडेट

7 FEB 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty Images

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में चार विकेट से शानदार जीत हासिल की थी.

इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हिस्सा नहीं ले पाए थे. कोहली को दाएं घुटने में सूजन थी.

अब कोहली 9 फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलते हैं या नहीं, ये देखना होगा.

कोहली को लेकर उप-कप्तान शुभमन गिल ने अपडेट दिया है. शुभमन के मुताबिक कोहली कटक वनडे के लिए फिट हो जाएंगे.

गिल ने बताया, 'जब कोहली सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी. 5 फरवरी को अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे. चिंता की कोई बात नहीं है. वह अगले मैच के लिए निश्चित रूप से फिट हो जाएंगे.'

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली के घुटने की सूजन उतनी गंभीर नहीं है. पूरी संभावना है कि वह कटक में खेलेंगे.

नागपुर वनडे में भारत को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 38.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

भारत की ओर से शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.