ओलंप‍िक में जर्मनी से हारते ही रोने लगे हॉकी खिलाड़ी, VIDEO

7 August 2024

Credit: PTI, AP, JIO

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ 6 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 

अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 8 अगस्त को स्पेन का सामना करेगी. दूसरी तरफ जर्मनी की टीम फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय ख‍िलाड़ी इमोशनल हो गए और रोने लगे. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह बेहद इमोशनल दिखे. 

वहीं टोक्यो ओलंप‍िक में भारत की कमान संभालने वाले मनप्रीत स‍िंह का भी मैच के बाद एक वीडियो सामने आया, जहां वह रोते हुए दिखे. 

वहीं टीम के कई ख‍िलाड़ी इस हार के बाद बेहद बदहवास से द‍िखे, फैन्स भी हॉकी प्लेयर्स को ऐसा देख भावुक हो गए. 

भारतीय हॉकी टीम की दीवार और अपना आख‍िरी ओलंप‍िक खेल रहे पीआर श्रीजेश भी इस दौरान अपने इमोशनल चेहरे को छिपा नहीं सके. 

भारत के पास अब लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतने का जरूर चांस है. लेकिन इसके लिए उसे स्पेन को हराना होगा.

सेमीफाइनल में भारतीय टीम को डिफेंडर अमित रोहिदास की कमी साफ खली. रोहिदास भारत के नंबर एक फर्स्ट रशर भी हैं, ऐसे में डिफेंस कमजोर नजर आया.

रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मैच के दौरान रेडकार्ड दिखाया गया था और उन्हें सेमीफाइनल मैच के लिए भी बैन कर दिया गया था.