भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (18 अगस्त) पहला मुकाबला खेला जाना है.
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.
चोट से ठीक होकर लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. उन्हें कप्तानी सौंपी गई है.
मगर बुमराह की आज के मैच से वापसी नामुमकिन लग रही है. इसका कारण है कि इंद्रदेव डबलिन में जमकर बरस रहे हैं.
एक्वावेदर के मुताबिक, आज डबलिन में 91 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यानी मैच होने की कोई गुंजाइश नहीं है.
डबलिन में यह मैच जिस समय शुरू होगा, तब एक्वावेदर के मुताबिक बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
बुमराह करीब 11 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. वो इस मैच के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे.