भारत के मैच से पहले बुरी खबर, डबलिन में बिजली कटेगी, यात्रा में भी होगी परेशानी!

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: GetTY/social media

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (18 अगस्त) पहला मुकाबला खेला जाना है.

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा.

चोट से ठीक होकर लौटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. उन्हें कप्तानी सौंपी गई है.

मगर बुमराह की आज के मैच से वापसी नामुमकिन लग रही है. इसका कारण है कि इंद्रदेव डबलिन में जमकर बरस रहे हैं.

एक्वावेदर के मुताबिक, आज डबलिन में 91 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यानी मैच होने की कोई गुंजाइश नहीं है.

अब मैच से कुछ घंटे पहले मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताते हुए डबलिन शहर में येलो अलर्ट जारी किया.

मौसम विभाग ने बताया कि बिजली कटौती और यात्रा में भी परेशानी हो सकती है. तेज हवाएं चलने का अनुमान भी है.