जसप्रीत बुमराह के पास रोहित शर्मा की तरह टी20 कप्तानी के एक अनूठे रिकॉर्ड की बराबरी का मौका है.
आयरलैंड के खिलाफ बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया अगर तीसरा टी20 जीतती है तो यह क्लीनस्वीप होगा.
जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. टीम इंडिया पहले से ही इस सीरीज में 2-0 से आगे है.
इससे पहले रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का नेतृत्व टी20 में पहली बार 2017 में किया था. तब टीम इंडिया ने 3-0 से श्रीलंका को पछाड़ा था.
हार्दिक पंड्या ने भी टी20 में अपनी कप्तानी में 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर क्लीनस्वीप किया. पर ये सीरीज महज दो मैचों की थी.
सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर क्लीनस्वीप किया था.
विराट कोहली ने 26 जनवरी 2017 को पहली बार इग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की. 3 मैचों टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली. अगले दोनों मैच भारत ने जीत लिए.
वैसे देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत भी नहीं कर पाए थे.
वैसे भारत की ओर से पहली बार टी20 मैच में कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2006 को की थी.
इस मैच में भारत ने प्लेयर ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक की 31 रन की नॉट आउट पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी.