भारत और आयरलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
भारतीय टीम के लिए ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि इस सीरीज के लिए उसने अपनी दोयम दर्जे की टीम उतारी है.
देखा जाए तो आयरलैंड की टीम में पांच ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है. स्टर्लिंग ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3397 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे.
वहीं पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के नाम पर 93 टी20 मैचों में 23.11 के एवरेज से 1965 रन दर्ज हैं.
तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल के नाम से आप बखूबी परिचित होंगे. लिटिल ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए बढ़िया खेल दिखाया था.
24 वर्षीय ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. कैम्फर ने 39 टी20 इंटरनेशनल में 24 की औसत से 600 रन बनाने के अलावा 25 विकेट चटकाए हैं.
वहीं जॉर्ज डॉकरेल अपनी स्पिन गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. डॉकरेल एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.
आयरलैंड टीम: पी. स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, सी. कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.