भारत और आयरलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
इस टी20 सीरीज में आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
अडायर यदि इस टी20 सीरीज में तीन विकेट लेते हैं तो वह सबसे कम मैच खेलकर 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
अडायर श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 76 पारियों में 100 विकेट पूरे किए थे.
मार्क अडायर ने अबतक 69 टी20 पारियों में 19.31 की औसत से 97 विकेट हासिल किए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में मार्क अडायर का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट रहा है.
27 साल के मार्क अडायर ने अबतक आयरलैंड के लिए 4 टेस्ट, 41 वनडे और 69 टी20 मैच खेले हैं.