कभी वर्ल्ड कप में तोड़ा था टीम इंडिया का दिल... अब बेंगलुरु टेस्ट में काटा गदर

19 OCT 2024

Credit: Getty/ICC/BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन बना सका.

न्यूजीलैंड की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

देखा जाए तो हेनरी ने पहली बार भारतीय टीम को टेंशन नहीं दी है. 2019 का वनडे वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है. 

उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हेनरी का कहर देखने को मिला था. हेनरी ने तब तीन विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी. 

मैट हेनरी ने तब रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को चलता किया था.

बता दें कि 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

10 जुलाई 2019 को खेला गया वह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ.

हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 26 टेस्ट, 82 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 263 विकेट लिए हैं.