रोहित ने सेमीफाइनल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

15 NOV 2023

Credit: Getty/BCCI/ICC

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक धांसू रिकॉर्ड बना दिया.

रोहित ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. रोहित के वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए हैं.

रोहित ने इस दौरान क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 49 छक्के लगाए थे.

ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने अबतक 43 छक्के लगाए हैं.

यही नहीं रोहित वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.