भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (15 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया.
इस मुकाबले में भारत म और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने रहीं. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड और साउथ के तमाम हीरो-हीरोइन मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली.
मैच देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं, जिनके रिएक्शन वायरल हुए हैं.
जबकि स्टार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह मैच देखने के लिए पहुंची.
इनके साथ जॉन अब्राहम और रणबीर कपूर भी नजर आए. साउथ स्टार दग्गुबती वेंकटेश भी स्टैंड में मैच चीयर करते नजर आए.
इन सबसे हटके सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी मैच देखने पहुंची. उन्होंने भी शुभमन गिल की फिफ्टी और विराट कोहली की बैटिंग चीयर की.