एशिया कप 2023 का सबसे हाइप्रोफाइल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लीकेल में होगा.
मैच से पहले दोनों ही टीमों की ओर अब माइंडगेम की शुरुआत हो गई है.
वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो यूट्ययूबर मोमिन साकिब संग वायरल हो रहा है.
वीडियो में वो कह रहे हैं कि, " मैं तो इंडियन टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट करना चाहता हूं".
यह सुनकर पास में खड़े साकिब की हंसी छूट पड़ती है. वह हंसने लगते है.
ध्यान रहे ये वही हारिस रऊफ हैं, जिनकी विराट कोहली ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में जमकर धुनाई की थी.
विराट ने जो छक्का हारिस पर जड़ा था, उसे आज भी तमाम क्रिकेट फैन्स नहीं भूले होंगे.
उस मैच में विराट की 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया था.