पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को चीयर करने चाचा शिकागो भी स्टेडियम पहुंचे थे.
पाकिस्तान की हार के बाद चाचा की तबियत बिगड़ गई. ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें स्टेडियम के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.
चाचा शिकागो लंबे वक्त से भारत-पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए हर जगह पहुंच रहे हैं.
चाचा शिकागो का असली नाम मोहम्मद बशीर बोजाई है. चाचा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के काफी बड़े फैन हैं और कई बार धोनी से मिल चुके हैं.
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रन ही बना सकी.
जवाब में भारत ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए.