PAK को मिला पड़ोसियों से 'धोखा', एशिया कप से हाथ धोना तय!

By Aajtak

Credit: AP Images/ File Photos

एशिया कप विवाद पर भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिला है. भारत चाहता है कि कि एश‍िया कप का आयोजन पाक‍िस्तान से बाहर हो.

वहीं इन दोनों ही देशों ने एश‍िया कप को अपने यहां भी करवाने की इच्छा जताई है. 'जियो टीवी' के हवाले से यह खबर सामने आई है.

दरअसल, बीसीसीआई ने एश‍िया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. भारत चाहता है कि यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए. 

कुछ दिनों पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एश‍िया कप के मैचों के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' का सुझाव दिया था. पर भारत ने इस बात पर अपनी कोई राय नहीं दी है.

PCB के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को अपने मैच घरेलू मैदान पर खेलने चाहिए. वहीं भारत को अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने चाहिए.

दरअसल, बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में हो रहे एश‍िया कप में भेजने से मना कर दिया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार कर दिया था.

2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होगा. वहीं एश‍िया कप में 6 टीमें शामिल होगी. इनमें पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, अफगान‍िस्तान, बांग्लादेश और क्वलिफायर टीम नेपाल शामिल होगी.