Aajtak.in
Credit: Instagram
ICC भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है.
इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है.
जबकि दोनों सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
इसी के साथ फैन्स को इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबलों का ओवरडोज मिलना तय हो गया है
दरअसल, पहले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से एशिया कप खेला जाएगा.
एशिया कप में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिनके बीच फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक मैच ग्रुप स्टेज में होना तय है
तीसरी कमजोर टीम नेपाल रहेगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में भी पहुंचना लगभग तय मान सकते हैं
सुपर-4 में चार टीमें आपस में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मैच खेलेंगी. ऐसे में यहां भी भारत Vs पाकिस्तान मैच होगा.
यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाते हैं, तो फैन्स को फिर तीसरा महामुकाबला भी देखने को मिलेगा.
इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच होगा. यह साल का चौथा मैच हो सकता है.
यदि भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यहां या फिर फाइनल में दोनों के बीच जंग हो सकती है. ऐसे में यह दोनों के बीच साल का 5वां मैच हो सकता है.
इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल एशिया कप में 3 और वनडे वर्ल्ड कप में 2 महामुकाबले हो सकते हैं.