Aajtak.in/Sports
भारत ने पाकिस्तान को साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup) के मैच में 4-0 से हराया. कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक जमाई.
इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम ट्रोल हो गई, कई मीम्स वायरल हुए.
एक Memes में तो लिखा हुआ था, 'पड़ोसियों कैसा रहा बुधवार', इस दौरान लोगों ने इरफान पठान की हैट्रिक भी याद दिला दी.
एक वीडियो में एक शख्स को छेत्री के तौर पर दिखाया गया, वहीं पाकिस्तान टीम को कार में बैठी सवारी के तौर पर, यह वीडियो बेहद फनी था.
वैसे इस मैच के हीरो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री रहे, उन्होंने हैट्रिक (3 गोल) जमाई.
सुनील छेत्री के अब टोटल इंटरनेशनल फुटबॉल गोल 90 हो गए हैं.
सुनील छेत्री ने 10वें मिनट में पहला गोल किया, जिसमें पाकिस्तानी गोलकीपर की गलती साफतौर पर नजर आई.
फिर 16वें मिनट में सुनील ने दूसरा गोल किया, जो पेनल्टी से आया. इसके बाद तो पाकिस्तानी की हालत पतली हो गई.
73वें मिनट में सुनील छेत्री ने एक और गोल पेनल्टी पर दाग दिया. इसके बाद पाकिस्तान के लिए सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.
इसके बाद रही सही कसर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी उदंता सिंह कुमम ने पूरी कर दी. उन्होंने दूसरे हाफ में मैच के 81वें मिनट में गोल दागा.
इस तरह भारत ने पाकिस्तान को बेंगलुरु में बारिश के बीच खेले गए मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी.
इस मैच में पहले हाफ की समाप्ति पर भारत और पाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ियों में भिड़ंत भी हुई.
यह सब तब हुआ जब भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्ला इकबाल के थ्रो को रोक दिया. इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया.
इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में तनाव हो गया. एकबारगी को लगा कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हाथापाई कर बैठेंगे, पर तब तक रेफरी पहुंच गए.