Aajtak.in/Sports
भारत ने पाकिस्तान को 21 जून को बेंगलुरु के कंतीरावा स्टेडियम में SAFF Cup के मैच में 4-0 से हराया था.
इस मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक की पहले हाफ की समाप्ति पर पाकिस्तान के फुटबॉल खिलाड़ियों से भिड़ंत हुई.
इस मामले इगोर ने कहा, 'मैं एक योद्धा हूं, जरूरत पड़ने पर ऐसा दोबारा करूंगा'. मैच में इगोर को रेड कार्ड भी दिखाया गया था.
IND-PAK मैच में हुए विवाद के बाद स्टिमैक की यह प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, 'मुझसे नफरत करो या मुझसे प्यार करो'.
इगोर को रेड कार्ड दिखाने के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच महेश गवली ने मैदान में जिम्मेदारी संभाली.
उन्होंने कहा-पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें धक्का दिया था. इस कारण उन्होंने ऐसा किया.
इस मैच के हीरो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री रहे, उन्होंने हैट्रिक (3 गोल) जमाई.
सुनील छेत्री के अब टोटल इंटरनेशनल फुटबॉल गोल 90 हो गए हैं.
अब जान लीजिए, पूरा विवाद कैसे हुआ? मैच में पहले हाफ की समाप्ति पर भारत-पाक के फुटबॉल खिलाड़ियों में भिड़ंत हुई.
यह सब तब हुआ जब भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल्ला इकबाल के थ्रो को रोक दिया. इसके लिए उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया.
इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में तनाव हो गया. ऐसा लगा कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हाथापाई कर बैठेंगे, पर तब तक रेफरी पहुंच गए.