क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी काफी सुर्खियों में रहे.
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक का बड़ा विकेट लिया, जो क्रीज पर डट चुके थे.
खास बात यह रही कि हार्दिक ने गेंद पर मंत्र पढ़ा और अगली ही बॉल पर इमाम चलते बने.
हार्दिक ने इमाम को हाथ हिलाकर चिढ़ाया भी. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.
इमाम उल हक ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.