Aajtak.in
Credit: Instagram
ICC भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है.
इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है.
जबकि दोनों सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
ODI वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच हुए और सभी टीम इंडिया ने ही जीते हैं
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक टीम इंडिया को हरा नहीं सका है. मगर दो बार वर्ल्ड कप में उसकी लाज भी बची है
बता दें कि 1975 में पहला वर्ल्ड कप हुआ था. तब से अब तक सिर्फ दो बार टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुए हैं.
1987 और 2007 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं हुआ था. ऐसे में दोनों बार पाकिस्तान टीम हार से बच गई थी.
2007 वर्ल्ड कप दोनों ही टीमों के लिए बेहद खराब रहा था. इस सीजन में भारत-पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थीं
जबकि 1987 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं. तब दोनों टीमें सेमीफाइनल में अलग-अलग टीमों से हारी थीं.