भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महासंग्राम होगा.
दोनों ही टीमें अपने वर्ल्ड कप के दो-दो मैच जीतकर इस मुकाबले को खेलने उतरेंगी.
बहरहाल, इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद म्यूजिकल सेरेमेनी का आयोजन किया जाएगा.
इसमें कई जानी-मानी सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत-पाक मैच से 1 लाख 32 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में गजब का माहौल देखने को मिलेगा.
म्यूजिकल सेरेमेनी 12:30 बजे गायक अरिजीत सिंह के परफॉरमेंस से शुरू होगी. यह पूरा कार्यक्रम 30-40 मिनट तक चलेगा और टॉस से 20-30 मिनट पहले खत्म हो जाएगा.
अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत, जिन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गोल्डन टिकट प्रदान किया था. इन सभी को इस खास अवसर के लिए आमंत्रित किया गया है, ये तीनों मैच के दौरान मौजूद रहेंगे.
वहीं सिंगर अरिजीत सिंह के अलावा, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन भी अपनी गायकी से लोगों को सराबोर करेंगे.
गौरतलब है कि अरिजीत सिंह आईपीएल 2023 की ओपनिंग में भी तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ चुके हैं.