क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया.
कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के बड़े विकेट चटकाए.
इफ्तिखार का विकेट तो काफी खास था. इफ्तिखार गुगली को पिक नहीं कर पाए और गेंद विकेट्स पर जा लगी.
इफ्तिखार अहमद 'चाचा' के नाम से फेमस हैं. इफ्तिखार ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच में शतक लगाया था.
उस समय उनकी उम्र 32 साल और 361 दिन थी. इफ्तिखार पाकिस्तान के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे.
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रन ही बना सकी.