पाकिस्तान को रौंदकर बुमराह ने पत्नी को दिया इंटरव्यू, देखें मजेदार VIDEO

10 June 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (6 जून) को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी.

यह मैच एक समय पूरी तरह पाकिस्तान के चंगुल में नजर आ रहा था. मगर भारतीय गेंदबाजों ने पूरी बाजी पलट दी.

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने ऐसा कमाल दिखाया कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.

बुमराह ने 3 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि पंड्या ने 2 और अर्शदीप-अक्षर ने 1-1 विकेट लिया.

मैच के बाद मैदान पर ही बुमराह का इंटरव्यू उनकी पत्नी और एंकर संजना गणेशन ने लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इंटरव्‍यू खत्‍म होने के बाद बुमराह ने कहा- आधे घंटे में फिर मिलते हैं. संजना ने पूछा- डिनर में क्‍या है? हालांकि इसके बाद इंटरव्‍यू खत्‍म हो गया.

संजना और बुमराह ने लंबे समय तक डेट के बाद 15 मार्च 2021 को शादी कर ली थी. संजना 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.

वीडियो...