ये लोग फ्री में देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच, कब-कहां दिखेगा लाइव?

10 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 सुपर-4 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा.

इस मुकाबले समेत एशिया कप के सभी मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा.

स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी और इंग्लिश समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर भी एशिया कप के मैचों का टेलीकास्ट होगा.

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी. मोबाइल यूजर्स भारत में डिज्नी हॉटस्टार पर सभी मैच फ्री में देख सकते हैं.

फैन्स इस मैच को दूरदर्शन पर भी लाइव देख सकते हैं. रेडियो (आकाशवाणी) पर मैच की लाइव कमेंट्री होगी.

बता दें कि एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भी भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था, जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.