आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ.
इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप सेरेमनी आयोजित की गई.
सेरेमनी में सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया.
अरिजीत सिंह ने कई सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए, जिसे सुनकर फैन्स मंत्रमुग्ध हो उठे.
सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह की परफॉर्मेंस भी काफी लाजवाब रही.
हालांकि इस सेरेमनी का टीवी पर प्रसारण नहीं हुआ और इसका लुत्फ मैदान पर मौजूद फैन्स ही उठा पाए.
भारत और पाकिस्तान ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार आमने-सामने हुए हैं.