किंग कोहली ने छक्के छुड़ा दिए... भारत की जीत पर पाकिस्तानियों का रिएक्शन

12 Sept 2023

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. मैच के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे.

पाकिस्तान की करारी शिकस्त पर पाकिस्तान की आवाम का रिएक्शन सामने आया है. आवाम पाकिस्तानी टीम की बुरी परफॉरमेंस पर बुरी तरह भड़की हुई है.

यूट्यूबर सना अमजद ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के लोगों से बात की. जनता ने पाकिस्तानी टीम को इस दौरान खूब कोसा.

लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी टीम ओवर कॉन्फिडेंस में हारी है. वे लोग सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जमकर टारगेट कर रहे थे. लेकिन कोहली ने ही उन्हें धो डाला.

पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि विराट कोहली ने शतक जड़कर साबित कर दिया है कि वो क्रिकेट के असली किंग हैं.

लोगों ने कहा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने हमारे जज्बातों के साथ खेला है. मन तो कर रहा है कि इनकी जमकर पिटाई कर दें.

इसी के साथ उन्होंने बताया कि बैट्समैन नहीं. बल्कि, खराब बॉलिंग और फील्डिंग के कारण पाकिस्तानी टीम मैच हारी है.

पाकिस्तानी लोगों ने कहा कि देश में बाबर और नसीम शाह के लिए नारेबाजियां की गई थीं कि वे भारतीयों के छक्के छुड़ा देंगे. 

लेकिन भारतीय टीम ने ही उनके छक्के छुड़ा दिए. जो कि बेहद शर्मनाक है.

बता दें, मैच में भारतीय टीम ने 10 सितंबर को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 147 रन बना दिए थे. इसके बाद बारिश हुई और मैच नहीं हो सका.

केएल राहुल (17) और विराट कोहली (8) नाबाद रहे थे. फिर मैच को एक दिन बाद यानी रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया.

कोहली-राहुल की इस पारी के बदौलत मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए.

मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.