भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले को देखने एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे थे.
वहीं टीवी और डिजिटल माध्यम से करोड़ों लोगों ने मैच का आनंद लिया. डिज्नी हॉटस्टार पर एक समय 3.5 करोड़ लोग इस मैच को लाइव देख रहे थे.
यह क्रिकेट के किसी भी मुकाबले को ऑनलाइन देखने का नया विश्व रिकॉर्ड है. डिज्नी हॉटस्टार ने इस बात की जानकारी दी.
इससे पिछला रिकॉर्ड आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के नाम था. तब 3.2 करोड़ लोगों ने गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले को देखा था.
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रन ही बना सकी.
जवाब में भारत ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए,