कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला? सामने आई तारीख

23 Dec 2024

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

ICC ने 19 दिसंबर को ही बताया था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. 

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

आजतक को सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यहीं उसका पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी होना है.

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम होगा. इसी मुकाबले का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार भी है.

ओपनिंग मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.

यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. नॉकआउट मुकाबलों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.