भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार... होटल्स बुकिंग और महंगाई का खेल शुरू

भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार... होटल्स बुकिंग और महंगाई का खेल शुरू

Aajtak.in

29 June 2023

Credit: Getty and Social Media

ICC भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है.

इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है.

जबकि दोनों सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान मैच तय होते ही अहमदाबाद में होटल्स की एडवांस बुकिंग और महंगाई का खेल शुरू हो गया है

अहमदाबाद में अभी से ही होटल्स की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. 15 अक्टूबर को होटल्स के दाम आसमान छूने लगे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर 15 अक्टूबर को होटल्स के दाम लगभग 10 गुना तक बढ़ गए हैं

आमतौर पर लग्जरी होटल में एक दिन के लिए रूम का किराया करीब 5 से 8 हजार रुपये के बीच ही होता है

मगर अब कुछ होटल्स में दिन का किराया करीब 1 लाख रुपये कर दिया है, जबकि कई ऐसे भी होटल्स हैं, जो फुल हो गए हैं.

होटल बुकिंग साइट्स के अनुसार, शहर में दो जुलाई को एक डीलक्स कमरे का किराया 5,699 रुपये है

मगर कोई 15 अक्टूबर को एक दिन के लिए रुकना चाहता है तो वही होटल 71,999 रुपये चार्ज करेगा