ये WWE स्टार भी हैं भारत-पाकिस्तान मैच के दीवाने, बताया कौन जीतेगा!

Aajtak.in/Sports

9 SEP 2023

Credit: Getty/Social Media

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 सुपर-4 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

यह मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाता है.

WWE के रेसलर भी इस भारत-पाकिस्तान मैच के दीवाने हैं. उनकी भी मैच पर पैनी नजर होती है.

8 सितंबर को भारत में WWE इवेंट सुपरस्टार स्पेकटेकल हुआ. इसके लिए कई स्टार रेसलर भारत पहुंचे हैं. 

इसी दौरान WWE रेसलर रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा- पाकिस्तान टीवी तोड़ने के लिए तैयार हो जाएं.

रिंकू ने कहा- भारतीय टीम रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. स्टार जिंदर महल ने भारतीय टीम को सपोर्ट किया.

जिंदर ने कहा- विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत शानदार काम कर रहे है. हमें इसी तरह गौरवान्वित करते रहें.