अब लाहौर में होगी भारत-पाकिस्तान की जंग! चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल ड्राफ्ट

10 June 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी. 

पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने के चांस बहुत कम हैं, ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर अब अगले साल के शुरुआत में देखने को मिल सकती है.

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है, इसमें भारत-पाकिस्तान की टक्कर लाहौर में हो सकती है.

हालांकि पाकिस्तान दौरे के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिलना भी जरूरी है, जिसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है.

क्रिकबज के मुताबिक, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है.

इसके अनुसार, लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 और कराची में 3 मैच होंगे. कराची में 19 फरवरी को पहला मैच होगा.

जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार, 9 मार्च को होने वाला फाइनल लाहौर में होगा.