भारत-पाकिस्तान की जोरदार टक्कर... इसी हफ्ते होगा धमाकेदार मुकाबला

14 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. यह मुकाबला इसी हफ्ते टी20 इमर्जिंग एशिया कप के तहत होगा.

यह एशिया कप इस बार 18 से 27 अक्टूबर के बीच ओमान में होगा. इसके लिए पहले ही भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा एशिया कप में भारतीय-ए टीम की कमान संभालेंगे. जबकि अभिषेक शर्मा उपकप्तान होंगे.

21 साल के तिलक वर्मा के पास 4 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है. टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर भी हैं .

भारतीय-ए टीम में IPL के कई सितारे हैं, जिनमें पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुज रावत धमाल मचाएंगे.

जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आयुष बदोनी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रमनदीप सिंह को भी मौका मिला है.

गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा (केकेआर), आर साई किशोर (गुजरात टाइटंस), हृतिक शोकीन (मुंबई इंडियंस) और रसिक सलाम (दिल्ली कैपिटल्स) नजर आएंगे.

बता दें कि भारत की ए टीम को इस बार एशिया कप के ग्रुप-बी में रखा गया है. इसी के तहत 19 अक्टूबर को पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है.