भारत-पाकिस्तान मैच को लगी नजर... कभी नहीं होगा दोनों के बीच कोई महामुकाबला?

12 Nov 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कह दी है.

इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखला गया है. आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है, जिससे पीसीबी ने नकार दिया है.

पाकिस्तानी मीडिया DAWN की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी को किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दे सकता है. ऐसे में PCB टूर्नामेंट से हटने का फैसला करेगा.

इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी से यह भी कह दिया है कि यदि टूर्नामेंट शिफ्ट होता है, तो उसका पूरी तरह से बायकॉट कर देना यानी टूर्नामेंट में नहीं खेलना.

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान सरकार ने PCB से यह तक कह दिया है कि उस स्थिति में वो भारतीय टीम के साथ किसी भी ICC या एशिया कप टूर्नामेंट में कोई मैच ना खेले.

जब तक भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच इस मामले में कोई हल नहीं निकलता. ऐसे में समझ सकते हैं कि फैन्स को दोनों टीमों के बीच जल्द कोई मैच देखने को शायद ना मिले.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि PCB अब आईसीसी से कहेगा कि वो उसके किसी भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखे ताकी दोनों के बीच कोई मैच ना हो सके.