'यह काफी पीड़ादायक...', पाकिस्तान की हार पर भावुक हुआ ये चैम्पियन

15 OCT 2023

Credit: Getty Images

पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान ने एक समय दो विकेट पर 155 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उसकी पारी ट्रैक से उतर गई. नतीजतन पाकिस्तानी टीम 191 रन ही बना सकी.

करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का दर्द छलक पड़ा. राजा ने पाकिस्तान की हार को पीड़ादायक और दुखद करार दिया.

1992 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, 'यह पीड़ादायक और करारी हार है. वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करें, पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को समझता हूं कि जब 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हैं. बाबर आजम पिछले चार-पांच वर्षों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए.'

पाकिस्तानी टीम की भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में यह लगातार आठवीं हार थी. राजा ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय से चले आ रहे इस अवांछित क्रम को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता ढूंढना होगा.

राजा ने कहा, 'यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स तो नहीं कहा जा सकता है. यह एक तरह का मानसिक अवरोध है. यह स्किल से जुड़ा अवरोध भी है.'