पाकिस्तानी गेंदबाज का अजीब जश्न... भारतीय प्लेयर को लग सकता था मुक्का

10 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

UAE में इन दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. इसमें सभी जूनियर टीमें हिस्सा ले रही हैं.

एशिया कप का पांचवां मुकाबला ग्रुप-ए में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा.

मैच में भारत ने 9 विकेट पर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 47 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही यह मुकाबला जीत लिया.

मैच में एक वाकया ऐसा भी देखने को मिला, जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद जिशान ने विकेट लेने के बाद अपना आपा खो दिया.

जिशान ने ऐसा अजीब जश्न मनाया, जैसे लगा कि वो आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज रुद्र पटेल को मुक्का मारने के लिए करीब आ रहे हों.

यह वाकया भारतीय पारी के 12वें ओवर में हुआ. जिशान की बॉल पर रुद्र विकेटकीपर साद बैग के हाथों कैच आउट हुए थे.

मैच में पाकिस्तानी स्टार प्लेयर अजान आवेश ने 130 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.