UAE में इन दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. इसमें सभी जूनियर टीमें हिस्सा ले रही हैं.
एशिया कप का पांचवां मुकाबला रविवार को हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच में भारत ने 9 विकेट पर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 47 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही यह मुकाबला जीत लिया.
इसी दौरान क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब कैच देखने को मिला. मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर साद बेग ने पैरों से कैच लपका.
भारतीय पारी का 32वां ओवर स्पिनर अराफात मिन्हास ने किया. इसी दौरान आदर्श सिंह ने ऑफ स्टम्प की बॉल पर स्वीप करने की कोशिश की.
मगर बॉल बैट से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची. गेंद नीचे थी, इसलिए बेग ने चतुराई से उस कैच को दोनों पैरों के बीच में फंसा लिया.
फिर बेग ने ग्लव्स उतारकर हाथों से गेंद को पकड़ लिया और अपील की. यह देख हैरान अंपायर ने भी बल्लेबाज को आउट करार दिया.
मैच में पाकिस्तानी स्टार प्लेयर अजान आवेश ने 130 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.