ICC वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
आईसीसी के आदेशानुसार भारत को छोड़कर बाकी टीमों के मैचों के टिकट की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू हो गई थी.
मगर भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए बुक माई शो पर मंगलवार शाम को टिकटों की बुकिंग शुरू की गई थी.
यह ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ मास्टरकार्ड धारकों के लिए थी. इसमें भी फैन्स को पोर्टल क्रैश होने के कारण लंबा इंतजार करना पड़ा.
इन सबके बीच भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के टिकट धड़ाधड़ बिके.
कई यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि तब तक मामला हाथ से निकल गया था.
क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाकी टिकटों की बुकिंग आज (30 अगस्त) फिर शुरू होगी.