विराट को सपोर्ट करने पहुंची अनुष्का, चर्चा में आए ये थ्रोबैक VIDEOS

14 OCT 2023 

Credit: ANI, Social Media 

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में हमेशा से भारत की बादशाहत रही है. 

दोनों ही देशों के बीच 7 मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले गए हैं. जहां भारत ने हर बार पाकिस्तान को पटखनी दी है. 

भारत और पाकिस्तान आज (14 अक्टूबर) वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम में आमने-सामने हैं. 

यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. 

इस मुकाबले को देखने के ल‍िए विराट कोहली की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. इसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं. 

वहीं अनुष्का का विराट की तारीफ करते हुए उनका एक पुराना थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो विराट के बारे में कई बातें कह रही हैं. 

विराट का बल्ला वर्ल्ड कप में जमकर गरज रहा है, वह शुरुआती दो मैचों में अब तक 85 और 55 नॉट आउट रन बना चुके हैं. 

वहीं कोहली ने अहमदाबाद में हुए 7 वनडे में 25.14 के मामूली औसत से 176 रन बनाए हैं. किंग कोहली इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे.